अपना भाषा, अपना माटी के हिरोह रहे दी!
केतनो बदलीं बाकिर मन में नेह-छोह रहे दी!
खूब लड़ी रवुआ, धरम के नाम पे लड़ाई,
बाकिर मनवता के प्रति तनी मोह रहे दी!
शहर में आके मत बदली घर के संस्कार के,
सास के सास आ पतोह के पतोह रहे दी!
बेटहा बन के मत उजाड़ी बेटिहा के पलानी,
गरीब आदमी के हाथ में भी, नोह रहे दी!
"नूरैन" मत डरीं तनको भी भुईया-भूपाल से,
गलत गलत ह ,मन में सदा बिद्रोह रहे दीं!
-------------------------
नाम: नूरैन अंसारी
नोएडा स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर
मूल निवास :ग्राम: नवका सेमरा
पोस्ट: सेमरा बाजार
जिला : गोपालगंज (बिहार)
सम्पर्क नम्बर: 9911176564
ईमेल: noorain.ansari@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें