कैसे बोलों पंडिता - संत गोरखनाथ

कैसे बोलों पंडिता देव कौने ठाईं

निज तत निहारतां अम्हें तुम्हें नाहीं । (टेक )

पषाणची देवली पषाणचा देव,
पषाण पूजिला कैसे फीटीला सनेह । 

सरजीव तैडिला निरजीव पूजिला,
पापची करणी कैसे दूतर तिरिला ।

तीरथि तीरथि सनान करीला,
बाहर धोये कैसे भीतरि मेदीला । 

आदिनाथ नाती म्छीन्द्र्नाथ पूता ,
निज तत निहारे गोरष अवधूता ।। 
---------------------------------


लेखक परिचय:-

१०वी से ११वी शताब्दी क नाथ योगीअंक - 57 (8 दिसम्बर 2015)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मैना: भोजपुरी साहित्य क उड़ान (Maina Bhojpuri Magazine) Designed by Templateism.com Copyright © 2014

मैना: भोजपुरी लोकसाहित्य Copyright © 2014. Bim के थीम चित्र. Blogger द्वारा संचालित.